लखनऊ, नवम्बर 4 -- कृष्णानगर थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने पति, जेठ, जेठानी सहित कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। कृष्णानगर पुलिस के मुताबिक एक विवाहिता ने शिकायत की है कि फरवरी में ठाकुरगंज के बालागंज इलाके से उसकी शादी हुई थी। शादी में उसके पिता ने नौ लाख रुपए दहेज व अन्य सामान दिया था। बताया कि उसका पति हरदोई और जेठानी गोंडा में नौकरी करती है। विवाह के दो माह बाद ही कार खरीदने के लिए जेठ, जेठानी ने पांच लाख रुपए की मांग की। आरोप है कि विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई। पीड़िता ने जेठ पर बुरी नियत रखते है और उसके साथ गलत हरकते करने का भी आरोप लगाया है। जब उसने पति से शिकायत की तो उसने चुप रहने की हिदायद दी। आरोप है कि पति संबंध बनाने में हैवानियत करता है। उसके अन्य महिला से भी संबं...