कौशाम्बी, अगस्त 13 -- चरवा थाने के बलीपुर टाटा गांव की सविता देवी पत्नी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि उसका पति गुजरात के सूरत जिला में रहकर नौकरी करता है। मंगलवार दोपहर उसकी बकरी जेठानी के घर में चली गई थी। वह बकरी को उसके घर जाते देख उसे पकड़ने के लिये गई। उसे आता देख जेठानी गाली-गलौज करने लगी। शोर सुनकर ससुर भी वहां पहुंच गए। विरोध करने पर जेठानी ने ससुर के साथ मिलकर डंडे से उसको पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से उसको काफी चोटें आईं। मौके पर जुटे लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घायल महिला ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...