कौशाम्बी, सितम्बर 12 -- चरवा थाने के तिलातारा मजरा बलीपुर टाटा गांव की अनीला गौतम पत्नी गुड्डू गौतम ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि गुरुवार शाम उसका दो वर्षीय बेटा आदर्श घर के बाहर खिलौने से खेल रहा था। इसी दौरान वहां जेठानी की तीन वर्षीय पुत्री पहुंची और उसका खिलौना छीन लिया। बेटे के रोने की आवाज सुनकर वह गई और पीहू से खिलौना ले लिया। वह रोते हुए घर पहुंची और मां को मामले की जानकारी दी। जेठानी ने उसके साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर उसने डंडे से अनीला की पिटाई की। बीच-बचाव करने पहुंचे पति गुड्डू को भी पीटा। पिटाई से दोनों को काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल दंपती ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...