गोरखपुर, जुलाई 13 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के गौरइया गांव में गैलरी में ताला लगाने को लेकर देवरानी व जेठानी भिड़ गई और दोनों परिवरों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस दोनों पक्षों के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। कैंपियरगंज के गौरइया गांव में जेठानी रीना के बच्चे को देवरानी संगीता का लड़का छत से गिरा दिया था। इसी बात को लेकर जेठानी संगीता गैलरी में ताला मारने लगी। देवरानी ने ताला मारने से मना किया तो दोनों भिड़ गईं और मारपीट शुरू हो गयी। पुलिस ने संगीता की तहरीर पर रीना तथा रीना की तहरीर पर संगीता व जगदीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...