संतकबीरनगर, सितम्बर 23 -- संतकबीरनगर। ससुर के भाई के जमीन को बैनामा कराने से रोकने पर कुछ लोगों ने जेठानी-देवरानी को मारपीट कर घायल कर दिया। रसूलाबाद की रहने वाली रामलली देवी पत्नी स्वर्गीय बुद्धिराम का आरोप है कि वह अपने ससुर के सगे भाई रामप्रीत पुत्र पटेश्वरी विश्वकर्मा का भरण पोषण करती है। जिनकी दिमागी स्थिति कुछ ठीक नहीं है। नौ सितंबर 2025 को शाम तीन बजे गांव के बलिराम,घरहू,महानंद,सर्वजीत रजिस्ट्री ऑफिस खलीलाबाद पर उसके ससुर के भाई रामप्रीत को लेकर आए और उनके हिस्से की जमीन बैनामा कराने लगे। जानकारी होने पर वह मौके पर पहुंच कर रोकी तो उक्त लोग गाली गलौज देते हुए लात,घूसों से मारने लगे। बचाच में देवरानी अमरावती पत्नी सुधीराम आई तो उन्हें भी उक्त लोग मारेपीटे। उक्त लोग जानमाल की धमकी दिए। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि बलिराम,घरहू...