संतकबीरनगर, अप्रैल 17 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल थाना क्षेत्र के रक्शा गांव में एक पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है। जेठानी ने देवर-देवरानी पर मारपीट करके घायल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया है। तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपितों पर केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को दिए तहरीर में रक्शा गांव निवासी मालती पत्नी स्वर्गीय इंद्रजीत ने लिखा कि बिना कारण ही उनके देवर सर्वजीत अपनी पत्नी जोन्हा ने उनके साथ मारपीट किया। मारपीट में मुझे काफी चोटें आई। इतना ही नही बीच-बचाव करने आए मंजू व बिंदु अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की। जिससे तीन लोग के सिर में व शरीर में चोटें आई हैं। दोनों ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दिया है। तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सर्वजीत, जोन्हा, बड़कुआ व सोन...