छपरा, सितम्बर 11 -- दरियापुर प्रखंड के गोपालपुर गांव की घटना आपसी प्रेम व सद्भाव की चर्चा कर रहे ग्रामीण दरियापुर। प्रखंड के गोपालपुर में जेठानी की मौत के सदमे में देवरानी ने भी दम तोड़ दिया। गुरुवार को दोनों की एक साथ शवयात्रा निकाली गयी व दिघवारा गंगा घाट पर एक साथ अंतिम संस्कार हुआ। जानकारी के अनुसार किशुनदेव राय की 80 वर्षीया पत्नी छठिया देवी की बीमारी के कारण मौत हो गई।उ सकी मौत के सदमे को किशुनदेव राय के छोटे भाई सुरेन्द्र राय की 65 वर्षीया पत्नी धनेश्वरी देवी सहन नहीं कर पाई और दो घंटे के भीतर ही उसने भी दम तोड़ दिया। यह वाकया क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि अमूमन देखा जाता है कि देवरानी-जेठानी में अक्सर झगड़ा लड़ाई होते रहता है लेकिन यहां तो जेठानी के सदमे में देवरानी की मौत ने मिशाल कायम करते हुए यह साबि...