गोरखपुर, मई 15 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अयोध्याचक निवासिनी गुड्डी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चार दिन पूर्व शाम को वह अपने देवर व देवरानी के साथ घर में बैठी थी। अचानक आठ-दस लोग आए और बैट और स्टंप के डंडे से मारने पीटने लगे। जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सभी दूसरे गांव सरैया के रहने वाले हैं। पुलिस तहरीर के आधार दस अज्ञात के खिलाफ मारपीट व धमकी का केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...