प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 28 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जेठवारा थाने की सीमा पर मानधाता इलाके में रविवार शाम ससुराल से लौट रहे युवक से लूट की घटना के दूसरे दिन सोमवार को सीओ रानीगंज इलाके में चेकिंग कराने पहुंच गए। सीओ अपने हमराहियों की मदद से राहगीरों की चेकिंग कराते रहे। मानधाता के अंतपुर निवासी मोहित गौतम रविवार शाम अपनी ससुराल जेठवारा से घर लौट रहा था। मानधाता थाना क्षेत्र में प्रवेश करते ही सराय हरिनारायण गांव के पुलिस बूथ के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उससे मोबाइल और चार हजार रुपये लूट लिया था। प्रयागराज से सटी दोनों थानों की सीमा पर सोमवार को सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी पहुंचे और देर तक पुलिस बूथ के पास वाहनों की चेकिंग कराई। जेठवारा से पीछा किए थे आरोपी मानधाता के सराय हरिनारायण गांव के पास मोहित से लूट करने के आरोपी जेठवारा से ह...