प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 12 -- प्रतापगढ़। थाना समाधान दिवस पर शनिवार को डीएम शिवसहाय अवस्थी और एसपी डॉ. अनिल कुमार ने जेठवारा थाने पर शिकायतें सुनी। कुल 14 में से पांच शिकायत का अफसरों ने मौके पर निस्तारण किया। शेष शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश सम्बंधित अफसरों को दिया। डीएम ने थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को सूचीबद्ध कर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण करने का निर्देश दिया। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि जनता की समस्याओं को सहानुभूति के साथ सुनें और जल्द से जल्द निस्तारण कराएं। समाधान दिवस में सम्बंधित कर्मचारी शामिल रहे। भूमि विवाद की शिकायतें सर्वाधिक रानीगंज। नायब तहसीलदार डॉ. कृपा शंकर यादव की अध्यक्षता में शनिवार को रानीगंज थाने पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कुल 36 फरियादियों...