रांची, सितम्बर 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) की अधिसूचना पर कहा कि आयोग द्वारा जारी विषय सूची में अनेक व्यावसायिक और प्रोफेशनल कोर्सों को शामिल किया गया है, लेकिन बायोटेक्नोलॉजी जैसे महत्त्वपूर्ण विषय को परीक्षा से बाहर रखा गया है। यह निर्णय न केवल विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए निराशाजनक है, बल्कि उनके भविष्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। उन्होंने कहा कि इस बार जारी अधिसूचना में एनवायरनमेंटल साइंस, मैनेजमेंट (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मार्केटिंग, इंडस्ट्रियल रिलेशन, फाइनेंस, को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट), सोशल वर्क, मास कम्युनिकेशन एवं जर्नलिज्म, म्यूजियोलॉजी एवं कंजरवेशन, होम साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, योगा, परफॉर्मिंग आर्ट (डांस, ड्रामा,...