रांची, सितम्बर 26 -- रांची, विशेष संवाददाता झारखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति आनंदा सेन की पीठ में गुरुवार को उस याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (एलआईएस) विषय को झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (जेट)-2025, से बाहर रखने को चुनौती दी गई है। यह याचिका राजेश कुमार, स्नातकोत्तर (आईएलएस) की ओर से दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया कि जेट लगभग दो दशकों बाद आयोजित हो रहा है। इस परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में 54 विषय शामिल हैं, लेकिन एलआईएस को बाहर रखा गया। जबकि, एलआईएस एक यूजीसी मान्य विषय (नेट कोड 59) है और यूजीसी नियमावली- 2018 और झारखंड हाइयर एंड टेक्निकल एजुकेशन सर्विस रूल्स-2024, दोनों ही सहायक प्राध्यापक और सहायक पुस्तकाध्यक्ष के लिए समान न्यूनतम पात्रता (नेट/सेट/जेट) तय करते हैं। याचिकाकर्ता का कहना है कि राज्य के विश्व...