रांची, नवम्बर 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जेट परीक्षा में बायोटेक्नोलॉजी और अन्य एलाइड साइंस को शामिल कर हजारों विद्यार्थियों को उनका हक दिलाया गया है। इस फैसले को लेकर विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है। इस पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने कहा कि पूर्व की सरकारें शिक्षा और छात्रों के भविष्य को लेकर कभी गंभीर नहीं रहीं, लेकिन हेमंत सरकार ने विद्यार्थियों की मांग को स्वीकार कर यह साबित किया है कि यह सरकार वास्तव में युवाओं और शिक्षा के पक्ष में है। यह जीत केवल बायोटेक्नोलॉजी या एलाइड साइंस के विद्यार्थियों की नहीं है, बल्कि पूरे झारखंड के युवाओं की जीत है। जब विद्यार्थी अनुशासन और एकजुटता के साथ अपनी बात रखते हैं, तो सरकार भी उनकी आवाज सुनती है। आने वाले सम...