रांची, सितम्बर 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (जेट-2024) की अधिसूचना जारी की गई है। लेकिन इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स विषय को शामिल नहीं किया गया है, जिससे इस विषय के विद्यार्थियों में नाराजगी है। विद्यार्थियों का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक्स आज के समय में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का एक मूलभूत विषय है, जो दैनिक जीवन के विभिन्न कार्यों से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है। ऐसे में इसे जेट में नहीं शामिल किया जाना अनुचित है। रांची विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रॉनिक्स विषय से स्नातकोत्तर डिग्री दी जाती है, वहीं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) में वर्ष 2011 से स्नातक स्तर पर इसकी पढ़ाई हो रही है। इसके बावजूद एमएससी या बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स करने वाले विद्यार्थियों को आज तक स्थायी शिक्षक या शोध-शिक्षा के अवसर नहीं मिल पा रहे हैं...