सहारनपुर, अक्टूबर 22 -- दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गणेशपुर फ्लाईओवर पर बुधवार शाम को जेट फ्यूल पेट्रोल से भरे टैंकर में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर दमकल विभाग के साथ ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने करीब एक किलोमीटर दूरी पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोक दिया और मोहंड के पुराने रास्ते निकाला। दमकल विभाग की टीमों ने करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। बुधवार शाम करीब 4 बजे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का एक टैंकर भठिंडा डिपो से जेट फ्यूल लेकर देहरादून एयरपोर्ट के लिए निकला था। जब टैंकर दिल्ली-देहरादून हाईवे पर नवनिर्मित गणेशपुर फ्लाईओवर पर पहुंचा तो अचानक टैंकर के केबिन में शॉर्ट शर्किट होने के कारण भयंकर आग लग गई। टैंकर चालक सी...