रांची, सितम्बर 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आयोजित होने वाली 'जेट' परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है। वहीं, बुधवार को रांची विश्वविद्यालय में प्रोविजनल सर्टिफिकेट और डिग्री लेने के लिए भी काफी भीड़ देखी गई। विद्यार्थियों का कहना है कि जेट फॉर्म भरने के लिए डिग्री अनिवार्य है, जो उन्हें दी नहीं जा रही है, जबकि विश्वविद्यालय में डिग्री सर्टिफिकेट का पैसा पहले ही फॉर्म भरते समय जमा कर लिया जाता है। मंच ने परेशानी रखी इस मुद्दे को लेकर अबुआ अधिकार मंच की ओर से जेपीएससी के अध्यक्ष के नाम एक मांग-पत्र सौंपा गया। मंच के संयोजक अभिषेक शुक्ला ने कहा कि आयोग ने फॉर्म भरते समय मैट्रिक से लेकर स्नातकोत्तर तक के डिग्री प्रमाण-पत्र अपलोड करने की अनिवार्यता रखी है, लेकिन राज...