दुमका, अक्टूबर 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा की तैयारी को लेकर विशेष कक्षा के आयोजन का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय मंगलवार को कुलपति प्रो. कुनुल कंदीर की अध्यक्षता में आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आयोजित होने वाली पीएचडी नामांकन और सहायक प्राध्यापक की पात्रता परीक्षा जेट के लिए विशेष कक्षाएं विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर विभागों में प्रारंभ की जाएंगी। इन कक्षाओं का लाभ न केवल वर्तमान छात्रों को मिलेगा, बल्कि पूर्ववर्ती छात्र भी इसका लाभ उठा सकेंगे। कक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को मात्र 100 रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा, जिसके बाद पूरा कोर्स निशुल्क कराया जाएगा। बैठक में य...