संभल, नवम्बर 24 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव साकिन शोभापुर में रविवार की शाम तीन मासूम बच्चों ने खेलते समय जहरीले फल का सेवन कर लिया। फल खाते ही बच्चियों की तबीयत खराब होने लगी। हालत बिगड़ने पर घर वालों ने बच्चियों से जानकारी ली तो उन्होंने जेट्रोफा फल खाने की बात बताई। यह सुनते ही घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन बच्चियों को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक एक बच्ची की मौत हो चुकी थी। दो का उपचार चल रहा है। गांव निवासी सोमपाल की पांच साल की बेटी बबली, वीरपाल की बेटी निशा और दानवीर की बेटी नन्हीं खेलते-खेलते सड़क किनारे लगे जेट्रोफा के फल तोड़ लाईं। ग्रामीण बताते हैं कि फल खाते ही तीनों बच्चियों की हालत अचानक बिगड़ने लगी। उनके मुंह से झाग निकलने लगा और वे तड़पने लगीं। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग घबरा उठे और तत्काल परिजनों को बुलाया। प...