रायबरेली, जनवरी 28 -- शिवगढ़ संवाददाता। थाना क्षेत्र के भुजइन का पुरवा मजरे पड़रिया गांव में सोमवार देर शाम खेलते समय कुछ बच्चे एक साथ तालाब के किनारे लगे जेट्रोफा फल को खा लिये। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी, बच्चों को पहले खूब उल्टियां हुई और फिर वह अचेत होने लगे। सूचना मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन बच्चों को सीएचसी पहुंचाया। सोमवार की देर शाम 11 वर्षीय सत्यम पुत्र गुड्डू, शिवांश (6) पुत्र कमलेश, शुभम (4) पुत्र गोलू, कार्तिक (4) पुत्र गुड्डू ने खेलते खेलते गांव के पास बने एक तालाब के किनारे लगे जेट्रोफा के फलों को खा लिया। इसके बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। जानकारी होने पर परिजनों ने निजी वाहन से बच्चों को सीएचसी पहुंचाया। ड्यूटी पर तैनात डॉ सौरभ सिंह ने बताया कि चार बच्चों को गंभीर हालत में सीएचसी लाया गया था।‌ इसमे दो की हालत गंभीर ...