चाईबासा, जुलाई 8 -- चाईबासा। जेटेया थाना क्षेत्र के हाटसाइ गांव में मंगलवार सुबह गांव निवासी 53 वर्षीय चंद्र मोहन तिरिया का शव एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया। सूचना मिलते ही जेटेया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार रात चंद्र मोहन तिरिया ने अपने बेटे रोशन तिरिया के साथ खाना खाया और सोने के लिए चले गए। लेकिन मंगलवार सुबह उनका शव घर के पास एक पेड़ से लटकता मिला। परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मृतक के बेटे रोशन ने बताया कि उनके पिता का किसी से कोई विवाद नहीं था और वे सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे थे। परिजनों को भी नहीं मालूम कि उन्होंने आत्मघाती कदम क्यों उठाया।पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। प्राथमिक त...