दुमका, अगस्त 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। सहायक आचार्य के शिक्षकों ने दुमका जिला शिक्षा अधीक्षक को एक आवेदन सौंपा है, जिसमें उन्होंने पात्रता परीक्षा में 90 अंक से कम रहने पर सामान्य कोटि में चयन और पारा कोटि का चयन गैर पारा कोटि (सामान्य) में चयन होने पर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय दुमका के काउंसलिंग पदाधिकारी द्वारा आपत्ति देने के संबंध में अपनी बात रखी है। आवेदन के जरिए कहा कि हम सभी अभ्यर्थियों को जिला काउंसलिंग के समय नोटिस दिया गया है, जिसमें जेटेट पात्रता परीक्षा में 90 अंक न लाने की बात कही गई है। कहा कि अभी वर्तमान नियुक्ति नियमावली में मेधा सूची का निर्माण जेएसएससी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर की जाने की प्रावधान है। इसमें हम सभी लोग अनारक्षित पद के लिए मेधा अंक धारण करते हैं, परंतु जिला शिक्षा कार्यालय दुमका के द्वा...