रांची, अगस्त 26 -- रांची, संवाददाता। झारखंड में जेटेट परीक्षा के लंबे समय से लंबित होने को लेकर मंगलवार को सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने पुराने विधानसभा से कूटे मैदान तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकाला और धरना-प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि परीक्षा फॉर्म भरे हुए एक साल से अधिक समय हो गया है, लेकिन अब तक न तो परीक्षा आयोजित की गई है और न ही कोई तिथि घोषित की गई है। उनका आरोप है कि वर्षों से परीक्षा नहीं होने के कारण शिक्षण क्षेत्र में नियुक्तियां प्रभावित हो रहीं हैं और बेरोजगार युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। अभ्यर्थियों का कहना है कि अब झारखंड में बेरोजगार चुप नहीं बैठेंगे और स्थानीयता, शिक्षा तथा रोजगार की लड़ाई को तेज किया जाएगा। झारखंड प्रशिक्षित शिक्षक संघ से जुड़े जेएलकेएम नेता देवेंद्र नाथ महतो न...