चक्रधरपुर, अप्रैल 9 -- चक्रधरपुर, संवादाता। चक्रधरपुर में जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा की बैठक प्रदेश अध्यक्ष परिमल कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला मुख्यालय क्षेत्र से आने वाले सभी प्रखंडों के जेटेट 2013 एवं 2016 में सफल अभ्यर्थियों के साथ 26001 सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति को लेकर अहम एवं महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में काफी संख्या में जिले के पारा एवं गैर पारा अभ्यार्थी शामिल हुए। बैठक में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बावजूद इस नियुक्ति प्रक्रिया में सरकार द्वारा किए जा रहे अनावश्यक विलंब एवं कुछ तत्वों के द्वारा बहाली प्रक्रिया को बाधित करने के निरर्थक प्रयासों को देखते हुए संघ के आगे की रणनीति और दिशा तय करने हेतु सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया। परिमल कुमार ने सभी अभ्यर्थियों को आश्...