घाटशिला, फरवरी 4 -- मौभंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मंच में मंगलवार को राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों (जेटेट उत्तीर्ण) की बैठक हुई। ग्रेड 4 में प्रोन्नति के लिए घाटशिला प्रखंड के वर्ग 1 से 5 में नियुक्त शिक्षक जिन्होंने वर्ग 6 से 8 झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) उत्तीर्ण किए हैं। शिक्षकों का कहना है कि झारखंड के सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के पत्रांक 770 दिनांक 5 अक्टूबर 2023 के अनुसार, वैसे शिक्षक जो वर्ग 1 से 5 में नियुक्त हुए हैं, परंतु वर्ग 6 से 8 जेटेट उत्तीर्ण हैं, उन्हें ग्रेड 4 प्राप्त होगी। परंतु पिछले दिनों जिला में ग्रेड 4 की सूची में ऐसे शिक्षकों का नाम नहीं आना सरकार के आदेश की साफ अनदेखी है। इस संबंध में शिक्षकों की ओर से जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम को बहुत जल्द ज्ञापन...