संतकबीरनगर, अगस्त 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में यूपी पुलिस में सिपाही पद पर चयनित तीन रिक्रूटों ने एक महीने की जेटीसी ट्रेनिंग के दौरान ही नौकरी छोड़ दी। वजह यह रहा कि इसमें एक रिक्रूट को रक्षा मंत्रालय में तो दूसरे को रेलवे विभाग में नौकरी मिल गई। जबकि तीसरे रिक्रूट ने निजी कारणों का हवाला देकर सिपाही पद से इस्तीफा दिया है। नौकरी छोड़ने वाले तीनों रिक्रूट बाराबंकी जिले के ही निवासी है। जांच कराने के बाद सीओ लाइंस की संस्तुति के आधार पर एसपी ने तीनों रिक्रूटों का इस्तीफा मंजूर किया। बाराबंकी जनपद के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के अकबरपुर पोस्ट भिलवल के रहने वाले प्रशिक्षु रिक्रूट आरक्षी रिंकू रावत पुत्र जंगली प्रसाद 25 जून से जेटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। वे 26 जून को एसपी को प्रार्थना पत्र दिए। उन्होंने निजी कार...