सीतापुर, जून 18 -- सीतापुर, संवाददाता। लखनऊ में नियुक्ति पत्र मिलने के बाद जेटीसी की ट्रेनिंग के लिए 1409 ट्रेनी आरक्षी सीतापुर पुलिस लाइन पहुंच गए है। यहां पर उनको जेटीसी की ट्रेनिंग दी जाएगी।एसपी सीतापुर अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 22 जून से जिले में ज्वाइनिंग ट्रेनिंग सेंटर (जेटीसी) के तहत आरक्षियों को प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके तहत सीतापुर में 1409 प्रशिक्षु पहुंच गए है। इनमें 1127 पुरुष व 292 महिलाएं हैं। यहां पर इन प्रशिक्षु आरक्षी को एक माह के जेटीसी के दौरान इनको प्रारंभिक पुलिसिंग के बारे में बताया जाएगा। जिसमे बैंक खाते खुलेंगे, वर्दी दी जाएगी और पहचान पत्र आदि बनेंगे। इसके बाद इन सभी को नौ माह का आरटीसी प्रशिक्षण पीटीसी में दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...