देवरिया, जून 26 -- देवरिया। लिस की पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र- छात्राओं को जेटीसी के नये प्रशिक्षुओं द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी जाएगी। इसके लिए पुलिस विभाग 7839862146 मोबाइल नम्बर जारी किया है, जिसपर प्रतियोगी छात्र अपना अपनी जानकारी देकर नि: शुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। नवप्रशिक्षुओं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को परीक्षा की रणनीतियां, समय प्रबंधन, पाठ्यक्रम की तैयारी एवं मानसिक सशक्तिकरण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जाएगी, जिससे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं विशेष रूप से पुलिस भर्ती परीक्षा एवं अन्य परीक्षाओं की तैयारी में काफी मदद मिल सके और वे अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...