रांची, दिसम्बर 4 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेटीयू) में 1 से 3 दिसंबर तक शोभा लिमिटेड कंपनी, बेंगलुरु की ओर से कैंपस चयन का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में अध्ययनरत डिप्लोमाधारी सिविल इंजीनियरिंग के 274 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कंपनी ने अभ्यर्थियों के चयन के लिए लिखित परीक्षा, तकनीकी इंटरव्यू और एचआर राउंड इंटरव्यू लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति ने सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया और बताया कि कंपनी शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया पूरी करने के बाद अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराएगी। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा तीन से चार लाख रुपये तक का वार्षिक वेतन प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव निशांत कुमार, डॉ. प्रवीर कुमार, डॉ. राम सिंह सहित कंपनी की ओर स...