साहिबगंज, अगस्त 21 -- बोरियो, प्रतिनिधि प्रखंड के जेटके कुम्हारजोरी पंचायत में बिजली का 11 हजार तार टूट कर गिर जाने से दर्जनों गांवों में बुधवार से बिजली की आपूर्ति ठप है। मिली जानकारी के अनुसार जेटके पंचायत में बिजली बोरियो पीएसएस के जीतपुर फीडर से आपूर्ति होती है। बुधवार को आई आंधी-बारिश के कारण करमभीट्टा गांव के पास 11 हजार हाई टेंशन तार टूट कर गिर जाने से जेटके पंचायत के चालधोवा, जेटके कुम्हारजोरी, शहरपुर, कुस्टांड़, सरायविंधा, अमरपुर, करम भीट्टा, जीतपुर, कुम्हरिया सहित दर्जनों गांवों में बिजली की आपूर्ति ठप है। इस संबंध में जेटके पंचायत के पूर्व मुखिया देवेन्द्र मालतो ने बताया कि बिजली विभाग को सूचना दी गयी है। मिस्त्री करमभीट्टा गांव पहुंच कर काम प्रारंभ कर दिया है। शाम तक बिजली चालू हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...