साहिबगंज, मई 27 -- जेटके कुम्हारजोरी पंचायत में टीकाकरण अभियान शुरू बोरियो, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग ने आपके अपने अखबार दैनिक हिन्दुस्तान में 26 मई को एक माह से तीन पंचायतों में नियमित टीकाकरण बंद नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद उसपर संज्ञान लेते हुए प्रखंड के जेटके कुम्हारजोरी पंचायत में आरआई टीकाकरण अभियान सोमवार से शुरू किया। खबर प्रकाशित होने के साथ ही विभागीय अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। सीएचसी प्रभारी डॉ. साकेत सानू ने जेटके कुम्हार जोरी पंचायत के देवपहाड़ स्वास्थ्य केन्द्र के तहत आने वाले गांवों में नियमित टीकाकरण के लिए बीपीएम विष्णु भगत के नेतृत्व में चार एएनएम की टीम गठित की। टीम में बालीडीह स्वास्थ्य केन्द्र की एएनएम सरिता कुमारी सिन्हा को देवपहाड़, पोआल की एएनएम तेरेसा टुडू को जेटके गांव, रंगमटिय...