साहिबगंज, सितम्बर 29 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड के जेटके कुम्हारजोरी पंचायत के मुखिया धर्मी पहाड़िन ने डीसी को पत्र लिखकर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सड़क निर्माण हेतु पत्र लिखा है। मुखिया प्रतिनिधि पूर्व मुखिया देवेन्द्र मालतो ने बताया कि डीसी से 10 सड़क की मांग की गयी है। पूर्व मुखिया ने बताया पत्र में जेटके कुम्हार जोरी पंचायत के चालधोवा से शहरपुर स्कुल तक, .कुस्टांड़ईमली टोला से नदी टोला मिशन स्कूल गाद टोला तक, जेटके मांझी थान से वनबर टीला तक, जेटके पंचायत भवन से पहाड़िया प्रधान टोला तक, डंडा गोडा से पोरो टोला स्कूल , ईंचाटाड़ स्कूल होते हुए गड़गड़ी स्कूल पहाडिया टोला तक, कुम्हरिया स्कूल से पाराडार होते हुए महुआटाड़ तक, डंडा गोडा से बुंदा पहाड़ तक, कुम्हरिया फुटबॉल मैदान से स्कूल तक, अमरपुर प्रधान टोला से तीन टोला बुरूघुट्टू स्कूल तक...