कोडरमा, सितम्बर 3 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जेजे कॉलेज कोडरमा से लेकर कोडरमा घाटी तक जाने वाली मुख्य सड़क इन दिनों पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढों और टूटी सड़क के कारण लोगों का चलना दूभर हो गया है। बरसात के दिनों में हालात और भी बिगड़ गए हैं, जिससे आम राहगीरों, छात्र-छात्राओं और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने सड़क की मरम्मत की मांग प्रशासन से की है। जेजे कॉलेज से कोडरमा घाटी तक की मुख्य सड़क मौत का जाल बनी है। आलम यह है कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर संकट खड़ा हो गया है। जेजे कॉलेज से लेकर कोडरमा घाटी तक जाने वाली सड़क इन दिनों खतरनाक हालत में पहुंच गई है। जगह-जगह गहरे गड्ढों और टूटी सड़क पर रोज़ाना सैकड़ों छात्र-छात्राओं को अपनी जान जोखिम में डालकर कॉलेज आना-जाना पड़ता है। स्थानीय लोग औ...