कोडरमा, दिसम्बर 9 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। दो दिवसीय नॉकआउट विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट सोमवार से जेजे कॉलेज में शुरू हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रखो हरि व विशिष्ट अतिथि डॉ. सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मिथलेश उपाध्याय ने खेल ध्वज फहराया व प्रो. इंचार्ज डॉ. रविंद्र सिन्हा व आयोजन सचिव प्रो. शैलेंद्र कुमार ने अतिथियों को खिलाड़ियों का परिचय करवाया। दो दिवसीय इस टूर्नामेंट के प्रथम दिन पहला मैच जेएम कॉलेज भुरकुंडा बनाम रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ के बीच खेला गया। इसमें जेएम भुरकुंडा 3- 1 से विजयी रहा। वहीं दूसरा मैच जेजे कॉलेज और चतरा कॉलेज के बीच में हुआ। इस रोमांचक मैच में पेनाल्टी शूट से जेजे कॉलेज 1- 0 से विजयी हुआ। जबकि तीसरा मैच गिरिडीह कॉलेज, गि...