कोडरमा, मई 12 -- कोडरमा संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की अध्ययन केंद्र जगन्नाथ जैन कॉलेज में रविवार को इग्नू के इंडक्शन मीट का आयोजन किया। यह इंडक्शन मीट जनवरी 2025 सत्र के नामांकित छात्र- छात्राओं के लिए हुआ। बैठक में इग्नू के समन्वयक प्रो शाहिद अली, डॉ सीमा सिन्हा, डॉ सुनील दत्ता, डॉ पवन कुमार, प्रो गरिमा सिन्हा, प्रो तृप्ति बाला, डॉ मुकेश कुमार,क्रांति सिंह ने इग्नू की भूमिका, विभिन्न पाठ्यक्रम, असाइनमेंट, परीक्षा संबंधी समेत अन्य विषयों पर छात्र- छात्राओं को जानकारी समझा किया। साथ ही छात्र- छात्राओं को मार्गदर्शन किया। इसमें इग्नू में नामांकित छात्र- छात्राओं द्वारा जो भी कोर्स संबंधित सवाल थे, उन्हें उपस्थित काउंसलर्स ने संतोषजनक जवाब दिया। अध्यक्षता इग्नू की समन्वयक डॉ निकहत परवीन और संचालन रीतेश माधव ने किया...