गया, जून 25 -- जगजीवन कॉलेज परिसर में आसपास के नागरिकों की नालियों का गंदा पानी बहने से स्थिति विकट हो गई है। पूरे परिसर में जलजमाव के कारण छात्रों और शिक्षकों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। गंदे पानी के कारण भवन की गुणवत्ता पर भी खतरा मंडरा रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र प्रजापति ने केंद्रीय मंत्री सह सांसद जीतन राम मांझी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और समाधान की मांग की। सांसद ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...