कोडरमा, जुलाई 16 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के एकमात्र अंगीभूत जेजे कॉलेज का शीघ्र ही कायाकल्प होने जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2017 में प्रीमियम कॉलेज के रूप में चिन्हित इस संस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए कॉलेज प्रशासन ने 123 करोड़ रुपये की लागत वाली विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर विश्वविद्यालय को भेज दी है। भवन निगम की परामर्शी से अनुमति के बाद कॉलेज प्रबंधन ने विश्वविद्यालय को डीपीआर भेजा है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि डीपीआर को विश्वविद्यालय के माध्यम से राज्य शिक्षा निदेशालय भेजा गया है। रिपोर्ट में कॉलेज परिसर को आधुनिक शिक्षा हब में तब्दील करने की योजना शामिल है। प्रस्तावित योजना के अनुसार, कॉलेज के 17 एकड़ भूमि पर आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स ब्लॉक, ऑडि...