रांची, अप्रैल 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड राज्य में किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) और बाल कल्याण समितियों (सीडब्ल्यूसी) के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगा गया है। झारखंड राज्य बाल संरक्षण सोसाइटी द्वारा यह आवेदन जिलावार मांगा गया है। इस संदर्भ में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। किशोर न्याय बोर्ड में पुरुष और महिला वर्ग के सामाजिक कार्यकर्ता, सदस्यों के लिए कुल 16 और बाल कल्याण समिति में अध्यक्ष एवं सदस्यों के कुल 38 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, संरक्षण, कल्याण गतिविधियों के क्षेत्र में बच्चों के साथ काम करने का न्यूनतम सात वर्ष का अनुभव होना चाहिए। वहीं, अभ्यर्थियों को बाल मनोविज...