फरीदाबाद, नवम्बर 17 -- नूंह। नूंह अनाज मंडी स्थित जेजेपी कार्यालय में जिला प्रभारियों की बैठक हुई, जिसमें 7 दिसंबर को जुलाना में होने वाले जेजेपी के 8वें स्थापना दिवस की तैयारियों पर चर्चा हुई। जिला प्रभारी रविंद्र सांगवान और राजेश भारद्वाज ने बताया कि मेवात की तीनों विधानसभा में एक दर्जन से ज्यादा नुक्कड़ सभाएं होंगी। पदाधिकारियों को गांव-गांव जाकर कार्यक्रम का न्यौता देने की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में जावेद जोगीपुर सहित कई लोगों की पार्टी में घर वापसी भी कराई गई। जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन ने कहा कि कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...