जामताड़ा, दिसम्बर 25 -- जेजेएस डिग्री कॉलेज मिहिजाम इग्नू में सत्र 2026 के लिए नामांकन जारी मिहिजाम, प्रतिनिधि। जनजातीय संध्या डिग्री कॉलेज मिहिजाम स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 87017 के समन्वयक डॉ पूनम कुमारी ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि देवघर क्षेत्रीय कार्यालय के सक्षम प्राधिकारी के निर्देशानुसार इग्नू में जनवरी सत्र 2026 के लिए नामांकन जारी है। नामांकन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 है। दूसरी ओर री रजिस्ट्रेशन की तिथि 15 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। बी ए, बी एसी, बी कॉम सामान्य एवं प्रतिष्ठा तथा एम ए, एम कॉम, पी जी डी आर डी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट आदि कोर्स के विभिन्न कार्यक्रमों में इच्छुक शिक्षार्थी 31 जनवरी तक ऑनलाइन नामांकन करा सकते हैं। ऑनलाइन नामांकन इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं। नामांकन में किसी त...