नैनीताल, सितम्बर 21 -- भवाली। जल जीवन मिशन के तहत ग्राम सभाओं में हर घर नल हर घर जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन ग्रामसभा नगारीगांव डोब ल्वेशाल में इस योजना के तहत अब तक पानी तो दूर नल तक नहीं पहुंचा है। जिससे ग्रामीणों में रोष है। लंबे समय से दर्जनों परिवारों को पेयजल कनेक्शन तक नसीब नहीं हुआ है। बोरिंग तो हो गई है, पर नल अब तक नहीं बिछाए गए हैं। फरसौली रोडवेज कार्यशाला के समीप बोरिंग हुई। जेजेएम का बोर्ड वहां खड़ा कर दिया गया। पर घरों में आज भी ग्रामीण पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। नगारी गांव के ग्रामीण विक्रम कुमार, गौरव पांडे, हिमांशु भट्ट, मोहित कुमार ने कहा कि हर घर जल हर घर नल के नाम पर ग्रामीण जनता को बेवकूफ बनाया गया है। वर्षों बीतने के बाद भी पानी नहीं पहुंचा। कहा जल्द सरकार से योजना का लाभ दिलाने की मांग की जाएगी।

ह...