हल्द्वानी, नवम्बर 27 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। सांसद अजय भट्ट ने गुरुवार को गौलापार सर्किट हाउस में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। उन्होंने जल जीवन मिशन(जेजेएम) के तहत बिछाई गई पेयजल लाइनों में पानी नहीं आने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जेजेएम में बगैर पेयजल स्रोतों के दिए गए कनेक्शनों की जांच करने के आदेश दिए। कहा कि योजना के काम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक में भीमताल के ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट ने बताया कि भीमताल क्षेत्र में जेजेएम के तहत नल लगा दिये हैं, लेकिन नलों में पानी नहीं आता है। लोगों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हल्द्वानी की ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़ ने बताया कि हल्द्वानी श...