हल्द्वानी, सितम्बर 11 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। विधायक बंशीधर भगत ने गुरुवार को लामाचौड़ मंडल के बूथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र संयोजकों, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों के साथ बैठक की। क्षेत्रवासियों ने सड़क, पानी, बिजली और बरसाती नालों से हो रहे नुकसान की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। विधायक भगत ने वादा किया कि जल जीवन मिशन (जेजेएम) के कार्य पूरे होने के बाद टूटी सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा किया जाएगा। विधायक ने बैठक में विभागीय अधिकारियों को तत्काल लोगों की समस्याओं का समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्रवार समस्या बताते हुए स्वयं स्थलीय निरीक्षण के बाद समाधान करने को कहा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण, बरसाती पानी की निकासी, पानी की पाइप लाइन बिछाने, बिजली पोल बदलने, लो वोल्टेज, झूलते तारों से जुड़ी समस्याएं प्...