नैनीताल, मई 15 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। रामगढ़ और बेतालघाट ब्लॉक के कई गांवों में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के कार्यों में लापरवाही की शिकायत पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एक हफ्ते में काम पूरा करने को कहा है। साथ ही जिन रिजॉर्ट और गेस्ट हाउस को पेयजल कनेक्शन दिए गए हैं, उनकी जांच कर अवैध कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं। पानी की समस्या से जूझ रहे रामगढ़ और बेतालघाट ब्लॉक के कई गांवों के लोगों ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से बीते बुधवार को मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनके गांवों मे जेजेएम के तहत पानी नहीं मिल पा रहा है। कई जगहों पर पाइप लाइनों को जमीन में दबाने के बजाय, ऊपर से ही डाल दिया गया है। इतना ही नहीं, ग्रामीणों का आरोप था कि विभागीय मिलीभगत स...