लातेहार, मई 12 -- लातेहार, प्रतिनिधि। लातेहार पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सदस्य लातेहार के बरटोली कुरियाम खुर्द बालू निवासी लवलेश गंझू, पिता प्रधान गंझू के घर पर सोमवार को इश्तेहार चिपकाया हैं। इस दौरान पुलिस ने परिजन और गांव के लोगों को अभियुक्त के खिलाफ न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश की जानकारी दी। इस संबंध में थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार रविदास ने बताया कि बालूमाथ में लवलेश गंझू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है। उस पर सरकार ने पांच लाख की इनाम की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी लवलेश सरेंडर नहीं करता है, तो उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी। मौके पर बालूमाथ थाना के सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...