लोहरदगा, अप्रैल 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले जोबांग थाना क्षेत्र के उल्दाग सोपारंग निवासी मनोज भुइयां ने गणेश भुइयां पिता मंगरा भुइयां पर जेजेएमपी उग्रवादी संगठन से सुपारी देकर जान से मरवाने का आरोप लगाया। जिसे लेकर मनोज भुइयां पिता मंगरा चरकु भुइयां द्वारा पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर संज्ञान लेते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने एवं परिवार को सुरक्षा देने की मांग की गई। मनोज भुइयां ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया कि ग्राम उल्दाग सोपारंग निवासी गणेश भुइयां पिता मंगरा भुइयां द्वारा जेजेएमपी दस्ता से सुपारी देकर जान से मरवाने की धमकी दी गई है। जिसमें मोबाइल नंबर 9102835917 द्वारा 20 अप्रैल 2025 को 8:30 में फोन पर धमकी दी गई। थाना द्वारा भी उक्त नंबर पर फोन किए जाने पर जेजेएमपी का कमांडर बताया गया।वही मनोज भुइयां का मोबाइल नंब...