लातेहार, अप्रैल 25 -- लातेहार संवाददाता। जेजेएमपी के तीन सक्रिय उग्रवादियों ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में एसपी के समक्ष सरेंडर किया। सरेंडर करने वालों में तुलसी गंझू उर्फ विशाल, पलेंद्र भोक्ता उर्फ अजीत और प्रमोद गंझू शामिल हैं। तीनों पर राज्य सरकार ने एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। तीनों उग्रवादी लातेहार जिले के बालूमाथ के लक्षीपुर गांव के रहने वाले हैं। सरेंडर के समय उनकी पत्नियां और परिजन भी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव और सीआरपीएफ की 11वीं बटालियन के कमांडेंट याद राम बुनकर ने तीनों को बुके, शॉल और माला पहनाकर मुख्यधारा में लौटने की बधाई दी। एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस की लगातार कार्रवाई से उग्रवादी संगठन कमजोर हुए हैं। संगठन में सक्रिय सदस्यों की संख्या भी घटी है। सरेंडर करने वाले तीनों पहले टीएसपीसी संगठन से जुड...