लातेहार, जनवरी 29 -- लातेहार, संवादाता। पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एक एरिया कमांडर जीतेंद्र सिंह उर्फ बजरंगी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। एसपी कुमार गौरव ने प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले 23 जनवरी की रात्रि तकरीबन दस बजे जेजेएमपी के एरिया कमांडर जीतेद्र सिंह उर्फ बजरंगी, संतोष सिंह, सतेन सिंह, लिटू सिंह, राकेश सिंह, सुकुलदेव उरांव हथियार के साथ सेमरियाटांड़, बेंदी, लातेहार के युगल किशोर सिंह पिता स्‍व बाल किशोर सिंह के घर की च‍हारदिवारी फांद कर उनके आंगन में घुस गये और खिड़की दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया तथा आंगन में लगे एक मोटरसाइकिल को लूट लिया। इस मामले को गंभीरता को लेते हुए एसडीपीओ के नेतृत्‍व में एक छापामारी टीम बनाई गई। टीम कें पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े समेत अन्‍य पुलिस पदाधिकारी ...