लातेहार, जुलाई 16 -- लातेहार, संवाददाता। जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सबजोनल कमांडर बालूमाथ प्रखंड के कुरियाम खुर्द निवासी लवलेश गंझू ने मंगलवार को लातेहार पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण किया। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम था। उसने पलामू आईजी सुनील भास्कर, लातेहार एसपी कुमार गौरव, सीआरपीएफ की 11वीं बटालियन के कमांडेंट यादराम बुनकर और एसएसबी 32वीं बटालियन के कमांडेंट राजेश सिंह के सामने सरेंडर किया। आत्मसमर्पण के बाद अधिकारियों ने उसे बुके और शॉल देकर सम्मानित किया। साथ ही 5 लाख रुपये का चेक भी सौंपा गया। इस मौके पर लवलेश की पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे। एसपी कुमार गौरव ने कहा कि जेजेएमपी के मुख्य कमांडर का सरेंडर पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। जनवरी 2025 से अब तक टीएसपीसी, माओवादी और जेजेएमपी के 10 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं। वहीं, विभिन्न नक्सली स...