अहमदाबाद, अप्रैल 18 -- दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हेमंग बदानी ने उम्मीद जताई कि खराब फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क आगामी आईपीएल मैचों में अच्छे प्रदर्शन करेंगे, लेकिन उन्होंने शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में फाफ डुप्लेसी की उपलब्धता पर चुप्पी बनाए रखी। फ्रेजर-मैकगर्क इस साल फॉर्म में नहीं हैं, उन्होंने छह मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने 2024 आईपीएल सत्र नौ मैचों में चार अर्धशतक के साथ 330 रन बनाए थे। इस युवा सलामी बल्लेबाज के खराब लय के बावजूद दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम छह मैचों में से पांच जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। यह भी पढ़ें- या तो बाबर अहंकारी है या तो...पूर्व PAK क्रिकेटर ने क्यों कही ये बात, जानें बदानी ने संकेत दिया कि टीम उनके साथ ब...