गुमला, जून 21 -- गुमला। जेके लक्ष्मी सीमेंट संस्था द्वारा संस्थापक स्व. हरिशंकर सिंघानिया के 92वें जन्मदिवस के अवसर पर ब्लड बैंक सदर अस्पताल गुमला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 13 यूनिट रक्त एकत्रित किए गए। शिविर में डीएस डॉ. सुनील राम, डॉ. पी भगत, ब्रिज फोगला, बिपुल फोगला सहित लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार सिंह,अंजू किंडो और संगीता कुजूर मौजूद रहे। रक्तदान करने वालों में बिपुल फोगला, योगेश सोनी, सागर उरांव,यश राज,शशिकांत कुमार,उज्जवल,अनुज,विजय कुमार सिंह,राजकुमार,अनिल कुमार नाग,लक्ष्मी,अख्तर अंसारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...